रायबरेली, जुलाई 16 -- रायबरेली संवाददाता। सचिव विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में बचत भवन में विकास प्राधिकरण से जुड़े मामलों का निस्तारण किया गया। बुधवार को बचत भवन में विकास प्राधिकरण से जुड़े मामलों को लेकर भवन मानचित्र और शमन मानचित्र की स्वीकृति के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें 23 मानचित्रों से जुड़े मामलों का निस्तारण किया गया है। इन 23 मामलों के निस्तारण से विकास प्राधिकरण को करीब 50 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। समाधान दिवस में कुल 11 लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इन सभी के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं को प्रवर्तन कार्यों में कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एम अहमद, सहायक अभियंता राजेश अग्रवाल, ...