हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार व कथाकार स्व.आनन्द बल्लभ उप्रेती की स्मृति में होने वाला 12वां सम्मान समारोह 23 फरवरी को आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान 'हिमालय का लोक जीवन पर प्रभाव और लला जसुली विषय पर संगोष्ठी भी होगी, जिसमें गंगा सिंह पांगती, राम सिंह सोनाल और अंजनी बोनाल विचार रखेंगे। रविवार को आयोजन समिति की बैठक में डॉ. पंकज उप्रेती, फली सिंह दताल और धीरज उप्रेती ने बताया कि इस वर्ष 'आनन्दश्री सम्मान प्रधान आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनन्द सिंह उनियाल, गंगा सिंह पांगती, पूजा जंगपांगी, अंजलि बोनाल, भूपाल सिंह बिष्ट, पूरन सिंह दानू, पवन कुंवर और दिनेश पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...