बागपत, मार्च 18 -- जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की टीमों ने 1237 रोगियों को उपचार दिया। सबसे अधिक मरीज नजला, जुकाम, बुखार और गले की बीमारी से ग्रसित मिले। रविवार को जिलेभर के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ओर 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिनमें 1237 से अधिक मरीजों को उपचार दिया गया। इनमें 666 पुरुष, 395 महिलाएं और 176 बच्चे शामिल रहे। बागपत पीएचसी पर मेले का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने किया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी क्षेत्र की कई पीएचसी पर पहुंचकर मेले का निरीक्षण किया। स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने कई पीएचसी पर पहु...