सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा। महर्षि मेँहीँ ह्रदय धाम,चनदौर सौरबजार में 9 से 23 दिसम्बर तक पक्ष ध्यान साधना शिविर होगा। मीडिया प्रभारी चन्दन वर्मा ने बताया की महर्षि मेंही ह्रदय धाम चंदौर सौरबजार आश्रम का स्थापना दिवस व प्रखंड संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन 24-25 दिसम्बर को मनाया जायगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ध्यान साधना शिविर मे बहुत से साधक भाग ले रहे है। अधिवेशन मे वर्तमान आचार्य महर्षि चतुरानंद जी महाराज 23 दिसम्बर को आएंगे। अधिवेशन मे बहुत जगह से साधूसंत व श्रद्धालूगण पधार रहे है। आश्रम के संस्थापक व व्यवस्थापक स्वामी अनुभवानंद जी महाराज व स्वामी ज्ञानी जी महाराज के सानिध्य मे सत्संग, भजन-कीर्तन, प्रवचन, ग्रन्थ पाठ व सद्गुरु महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...