लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- वन रेंज महेशपुर के गांव मूड़ाजवाहर में पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के गन्ने के खेत में गन्ना छिलाई करने गये मजदूरों के सामने बाघ आ गया। जिससे वह कांप गए और शोर मचाते हुए भाग कर जान बचाई। श्री कृष्ण वर्मा ने 23 फरवरी तक बाघ ना पकडे जाने पर खड़े गन्ने में आग लगाकर जला देने की चेतावनी दी है। गन्ना छिलाई को गये एक मजदूर के गन्ना काटते वक्त बाघ के सामने आ जाने से वह बाल बाल बच गया। श्रीकृष्ण वर्मा का कहना है कि एक मजदूर 18 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे गन्ना छिलाई करने गए थे। जैसे ही गन्ना छीलने के लिए मजदूरों ने उसे काटना शुरू किया कि सामने बाघ देखकर उनके पसीने छूट गए। सभी चिल्लाए और भाग निकले। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बाघ को हटाने या पकड़वाने के लिए अपने साथियों के साथ जिला अधिकारी क...