पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला अन्तर्गत इच्छुक समस्त पशुपालकों एवं किसानों को पशुपालन विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करते हुए दुग्ध एवं मांस उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से पात्र लाभार्थियों से बकरी फार्म हेतु अनुदान के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन 02 जून से आरम्भ है एवं इसकी अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक पशुपालक विभागीय वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/Citizen Home.html पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्ते विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय अथवा अपने नजदीकी प्रथ...