अमरोहा, जनवरी 16 -- अमरोहा। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर यूपी दिवस पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र जयंती पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी। इसके लिए बुधवार को डीएम निधि गुप्ता ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि ब्लैक आउट के समय एयर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अफवाहों से बचे व प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवक व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें ताकि आपातकाल में जान माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। घबराने से दूर बच्चों एवं परिवार को जागरूक करे। मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें। सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें। घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें। शरण स्थल तक जल्द पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें।...