बिजनौर, जनवरी 17 -- डीएम ने बताया कि 23 जनवरी को मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन ध्वनित किया जाएगा। सायरन बजते ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट किया जाएगा। नागरिकों द्वारा शरण लेने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। हवाई हमला समाप्त होने पर ऑल क्लियर सायरन ध्वनित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी को परखना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा किसी भी वास्तविक आपदा के समय हमारी प्रतिक्रिया समय को कम करना और जीवन-माल की रक्षा के लिए सभी विभागों को मुस्तैद रखना है। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर नागरिक सुरक्षा विभा...