महाराजगंज, जुलाई 3 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड पुल के पास सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के डंडा हेड के जवान और सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व मे एक युवक के पास से स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी डंडा हेड के जवान और सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर डण्डा हेड पुल के पास से अभियुक्त शाह आलम अंसारी के पास से 23 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए अभियुक्त को हिरासत मे लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया जहा...