प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। जिले में अब हर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रयागराज में कुल 23 ब्लॉक हैं। गौरतलब है कि सभी 23 गांव पूरी तरह से विकसित होंगे। प्रत्येक घर सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे और स्कूल व पंचायत भवन मॉडल होंगे। पंचायत भवनों में वाईफाई कनेक्शन होगा और तालाब से पानी भरने का भी प्रबंध रहेगा। इसके लिए जल्द ही जिला स्तरीय कमेटी पंचायतों का चयन करेगी। अब जिले के गांवों के विकास की योजना को अमल में लाया जा रहा है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने अफसरों को गांवों के चयन के निर्देश दिए हैं। इसमें ऐसे गांव चुने जाएंगे जो सड़क से जुड़े हुए हों और वहां तक सुविधाओं को पहुंचाना सहज हो ताकि दूसरे गांवों के लिए वो नजीर बन सकें। पीएम सूर्य घर योजना के तहत मॉडल गांवों के प्रत्येक घर को रोशन किया जाएगा। सब...