चम्पावत, जनवरी 21 -- चम्पावत। कलश संगीत कला समिति की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को कुमाऊंनी बैठकी होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया ने बताया कि बैठकी होली गायन की पारंपरिक विधा को जीवित रखने के लिए समिति की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैठकी होली में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रपुर आदि जिलों के कलाकार हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...