गौरीगंज, जून 16 -- अमेठी। तहसील सभागार में किसानों के आश्रितों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने 23 किसानों के आश्रितों को कृषक दुर्घटना बीमा का चेक वितरित किया। एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा से पीड़ित किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...