लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 129वां जन्मोत्सव सुभाष पार्क में 23 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। सुभाष सेवा समिति के संरक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सेवा समिति का वार्षिकोत्सव व जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक में तय की गई। समिति के महामंत्री कुमुदेश शंकर शुक्ला के आवास पर जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया गया कि सुबह आठ बजे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद विचार गोष्ठी होगी और दोपहर 12 बजे से सुभाष पार्क में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...