नैनीताल, जून 16 -- नैनीताल। खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान में जिला प्रशासन नैनीताल और खेल कार्यालय हल्द्वानी की ओर से डीएसए मैदान नैनीताल में रन फॉर ओलंपिक डे का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर 17 से 23 जून तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 23 जून को नैनीताल मैदान में रन फॉर ओलंपिक डे का आयोजन किया जाएगा। सुबह साढे छह बजे से यहां कार्यक्रम होंगे। जिसमें खेल प्रशिक्षक भगवत मेर, सुनील कुमार, सैरय्यद रिहान, विनोद कनारी, गौरव नयाल आदि रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...