भदोही, जनवरी 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में बसंत पंचमी का सर्वमान्य पर्व 23 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा। डुहिया भावसिंहपुर निवासी आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन हुआ था। प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन प्रमुख स्नान होता है। इस दिन बुद्धि, विवेक तेज करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। साधक प्रातः काल स्नान करके पीले वस्त्र धारण कर हल्दी या केशर से सरस्वती को टीका लगाकर पीले फूल की माला पहनाए। धूप, घी का दीप तथा पीला भोज्य पदार्थ मिला लड्डू अर्पित करें। सरस्वती के इस मंत्र का स्फटीक के माला से जाप करें। ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः इस प्रकार पूजन से सरस्वती माँ प्रसन्त: होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...