उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नव। शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश (जन्म दिवस ) 23 जनवरी को जुमे के दिन मनाया जाएगा। अंजुमन हैदरिया अब्बासिया कस्बा न्योतनी के सदस्य मुर्तजा हैदर रिज़वी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस खुशी के मौके पर विभिन्न स्थानों पर जश्ने महफिले मिलाद का आयोजन किया जाता है। इसमें बैरूनी,मकामी शायर हजरत इमाम हुसैन की शान में कसीदे सलाम पढ़ेंगे। मस्जिदों, इमामबारगाहों, खानकाहों, कर्बलाओ, कब्रिस्तानों, घरों में रोशनी, चिरागा, सजावट की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...