धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद झारखंड राज्य स्थापना दिवस सह रजत जयंती समारोह पर जिले के किसानों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। समारोह में जिला कृषि विभाग की ओर से 23 किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा। यह उपहार न्यू टाउन हॉल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि चयनित किसानों को यह सोलर पंप किसान समृद्धि योजना के तहत दिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत किसानों ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके सत्यापन के बाद सोलर पंप देने के लिए 23 योग्य किसानों की सूची तैयार की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...