मैनपुरी, नवम्बर 15 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को जासमई 191.53 लाख की लागत से हनुमान महाराज मंदिर, ग्राम औरंध में 192.79 लाख की लागत से भगवान भोलेनाथ विश्वनाथ धाम, माता मंदिर, बेवर में 179.23 लाख की लागत से विदुर आश्रम के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मैनपुरी के तीन धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ 63 लाख रुपये का बजट अवमुक्त कर दिया गया है। नवीगंज-जासमई मार्ग को 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 22.90 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवीगंज-जासमई मार्ग बेहतर बनेगा। जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, वह अगले वर्ष जुलाई तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा का समर...