लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने रविवार को 23 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एक अधिकारी का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त भी किया गया है। इन अफसरों में एडीसीपी और एएसपी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक नोएडा के एडीसीपी बीएसवीर कुमार को गाजियाबाद पीएसी का उपसेनानायक,गाजियाबाद के एडीसीपी सच्चिदानंद को एसएसएफ का एएसपी,फतेहगढ़ के एएसपी डॉ. संजय कुमार को सीतापुर पीएसी का उपसेनानायक, इटावा के एएसपी क्राइम सुबोध गौतम को हरदोई का एएसपी पूर्वी, हरदोई के एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र को वाराणसी का एडीसीपी, कुशीनगर के एएसपी निवेश कटियार को यूपी 112 का एएसपी, यहां तैनात दिनेश पुरी को गोरखपुर का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी संतोष कुमार द्वितीय का पूर्व में गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा पद पर किया गया तबा...