गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी पीएचसी पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें डायरिया, पेट दर्द और बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों ने आरोग्य मेला में 2767 रोगियों का निःशुल्क उपचार किया। साथ ही, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 149 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड और 99 आभा आईडी बनाए गए। इसमें बुखार के 232, चर्म रोग के 364, दमा के 295, मधुमेह रोग के 106, नेत्र रोग से संबंधित 28, उच्च रक्तचाप के 58 तथा अन्य रोगों के मरीज देखे गए। बुखार के संबंध में चार मरीजों की मलेरिया और पांच रोगियों की डेंगू की जांच की गई। जिसमें सभी संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट नकारात्मक रही। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोग्य मेला में पहुंचे मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवाएं दे दी ग...