मोतिहारी, जून 22 -- रक्सौल, हिसं रक्सौल अंचल उत्पाद विभाग की मद्य निषेध टीम ने रविवार अहले सुबह उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में छापेमारी की। इंस्पेक्टर भुवन रंजन, एसआई अवधेश कुमार व एसआई सद्दाम हुसैन व उत्पाद बल ने सिसवा धनहडदिहुली सड़क खंड पर छापेमारी कर एक बोलेरो सहित 2250 बोतल शराब को बरामद किया। इसकी पुष्टि उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने की। उन्होंने बताया कि सूचना मिली की बोलेरो गाड़ी से तस्कर शराब का खेप की तस्करी करने वाले हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई। घटनास्थल पर पहुंचते संदिग्ध स्थिति में बोलेरो देख उसकी तलाशी ली गयी। तो उसमें से 75 कार्टन में छुपा कर शराब रखा गया था। उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने बताया कि इस बावत अज्ञात तस्कर गिरोह के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करके बरामद बेलोरो ग...