मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रशिक्षण का समापन हुआ। अंतिम दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी प्रशिक्षु रेल कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बापूधाम मोतिहारी के स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे की केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर से चल रहे प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन किया गया। इसमें बापूधाम मोतिहारी समेत आसपास के स्टेशन से जुड़े 225 रेल कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में कल्याण निरीक्षण मनोज कुमार मधुप शामिल हुए। वहीं प्रशिक्षक के रूप में नवीन कुमार व पवन कुमार ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान कर्मचारियों को खासकर निरंतर सीख...