प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। जिले में दो लाख से अधिक मतदाताओं की मैपिंग न होने के कारण अब नोटिस और सुनवाई के लिए अफसरों की संख्या बढ़ा दी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 12 ईआरओ और 84 एईआरओ तैनात थे। लेकिन अब 129 अन्य अफसर इस काम के लिए तैनात कर दिए गए हैं, जिससे आगे की परेशानी न हो। सभी काम समय से पूरे हो सके। जिन लोगों को नोटिस जाएगा। वो लोग अपनी ओर से दावे व आपत्तियां दाखिल कर सकते हैं। सभी का निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...