कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा प्रथम वर्ष में पांच पाठ्यक्रमों में प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। नामांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कुल 378 सीटों में से अब तक 224 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है, जबकि 154 सीटें अभी भी रिक्त हैं। सिविल इंजीनियरिंग में 86, कंप्यूटर साइंस में 33 , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 45 विद्यार्थियों का, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 22 ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग 38 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। संस्थान के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को एक सरल, सहज और स्वागतपूर्ण नामांकन अनुभव प्रदान करना है। संस्थान गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। कैंपस में नए सपनों और उज्ज्वल चेह...