चंदौली, दिसम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आदित्य लांग्हे एसपी के निर्देश पर यातायात विभाग विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है। इस क्रम में बीते शनिवार को यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव एवं यातायात पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 222 वाहनों का चालान किया। वहीं 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी ने बताया कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। निर्धारित मानक से अधिक सवारी नहीं बैठानी चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, अवयस्क को वाहन नहीं चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रय...