सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिस कर्मियों का बड़ी संख्या में तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने जिला ट्रांसफर किया गया है। अब जिले की सुरक्षा की कमान नए पुलिस कर्मियों कंधे पर होगी। बड़ी संख्या में हुए तबादले के बाद जिला पुलिस महकमा में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। नए पुलिस कर्मियों के आगमन बड़ी संख्या में थानेदार समेत अन्य पुलिस कर्मियो को इधर से उधर किया जायेगा। डीआईजी कार्यालय से जारी की गई सूची में जिले में कार्यरत छह थानेदार समेत इंस्पेक्टर, एसआई, हवलदार, सिपाही व चालक सिपाही का तबदाल किया गया है। जारी की गई सूची में पुपरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चन्द्रभूषण कुमार सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बेलसंड थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद को मुजफ्फ...