भागलपुर, अगस्त 7 -- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय में यूनिसेफ के बीएमसी रंजीत कुमार के निर्देशन में संभावित सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण संपन्न हुआ। यह टीकाकरण नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए है, जो भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव करता है। विद्यालय की 222 छात्राओं को टीके लगाए गए। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार, वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार जायसवाल और कई अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...