कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रांसफ्युजन मेडिसिन विभाग, मेडिकल कॉलेज में एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गायनी विभागाध्यक्ष डॉ रेणू गुप्ता ने सपरिवार रक्तदान किया। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ यशवंत राव, डॉ अमितेश यादव ने भी रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ लुबना खान ने बताया कि अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से 221 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से तमाम बीमारियों से रक्षा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...