लखनऊ, अगस्त 25 -- पांच बार या उससे अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद भी बेधड़क वाहन चलाने वाले 221 लोगों के डीएल और 4903 वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं। इनके अलावा दो हजार से अधिक और लोगों को डीएल और पंजीकरण निलंबित किए जाने के लिए नोटिस भेजा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों और मानकों का उल्लंघन कर चलने वाले व्यावसायिक और सवारी वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए नौ हजार से अधिक की सूची आरटीओ को भेजी थी। इसमें से 70 फीसदी के चालान चौराहों इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरों से हुए थे। खास बात है कि पांच बार या उससे अधिक बार चालान के बाद भी किसी ने लगाए गए जुर्माना को नहीं भरा था। जुलाई की शुरुआत में आरटीओ ने 253 डीएल और पंजीकरण निलंबित किए गए थे। शेष की जांच और भेजी गई ...