पाकुड़, सितम्बर 13 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों में लगे पौधों का जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं जिला उद्धान पदाधिकारी प्रसेनजित महतो ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया। इस बावत जिला परियोजना पदाधिकारी मोतियुर रहमान ने बताया कि प्रखंड के 221 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण को लेकर निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 28198 फलदार पौधों को किसानों की जमीन में लगाया जाना है। इन फलदार पौधों में मुख्यतः आम, अमरूद एवं कटहल के पौधे हैं जो यहां के वातावरण के अनुकूल हैं। इन पौधों को प्रखंड के फुलझींझरी, गणपुरा, बड़ासिंहपुर, खाक्सा, मोगलाबांध, पाकुड़िया एवं राजपोखर आदि पंचायतों में स्थित वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण किया गया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास उपस्थित थे।

हिंदी हि...