पाकुड़, सितम्बर 9 -- पाकुड़िया। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण हेतु चिन्हित एवं गढ्ढा खोदकर तैयार किए गए स्थलों में लगाने के लिए फलदार पौधों का वितरण मंगलवार से प्रखंड परिसर से शुरू कर दिया गया है। इस बावत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने बताया कि इस वर्ष प्रखंड के 221 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण की सभी आधारभूत तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसमें कुल 28198 फलदार पौधों को लगाया जायेगा। इन फलदार पौधों में आम, अमरूद एवं कटहल के पौधे हैं जो यहां के वातावरण के अनुकूल हैं। इन पौधों को प्रखंड के बड़ा सिंहपुर, गनपुरा, खाकसा, मोगलाबांध, पाकुड़िया, फुलझिंझरी एवं राजपोखर पंचायतों में स्थित वृक्षारोपण स्थलों पर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...