सीतामढ़ी, मई 10 -- सीतामढ़ी। मेजरगंज थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक कार तेजी से भागने का प्रयास किया। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं पीछे से पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। एसडीपीओ सदर 1 रामकृष्ण ने बताया कि कार को जब्त कर थाने लाया गया। जहां उसकी सघनता से जांच की गयी। जिसमें 220.60 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित किमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि कार का चालक फरार है। कार नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही तस्कर की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार चल रहे जांच अभियान में पुलिस को अवैध सामग्री के साथ ही शराब पकड़ने में सफलता...