गया, नवम्बर 4 -- रौशनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंबाखार मोड़ से मंगलवार शाम 220 लीटर महुआ शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। रौशनगंज के एसएचओ अनु राजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर अंबाखार मोड़ से चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी रौशनगंज थाने के अंबाखार गांव के सुरेंद्र भुइयां और सुनील भुइयां जबकि सिमरेहट गांव का कौशल कुमार के अलावा एक अन्य तस्कर शामिल है। उन्होंने बताया कि एक शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया है जिसकी पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...