झांसी, नवम्बर 19 -- झांसी। अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में रक्सा क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की गई। साथ ही, मौके पर 1000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया गया और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मनोज कुमार श्रीवास्तव और आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन सुरेश सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने रक्सा, पूनावली और दातार नगर परवई गांवों में दबिश दी। दबिश के बाद आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है। अभियान के...