सीतामढ़ी, जून 7 -- सोनबरसा। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन स्थानीय कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में एक टेम्पो सवार तस्कर को नशीली दवा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। जिससे नशीली दवा कोरेक्स बेचने वाले तस्करों में हरकम मच गया है। जानकारी के अनुसार एनएच 22 स्थित चिलरा मोर के समीप चलाएं गए मोबाइल चेकपोस्ट पर शुक्रवार के सुबह ड्यूटी के दौरान टीम के सदस्यों ने एक थ्री व्हीलर एलपीजी टेम्पो की तलाशी लिया। जिसमें सौ एमएल के पास 220 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव वार्ड 5 निवासी राम भरोस राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि टेम्पो व नशीली दवा कोरेक्स के साथ तस्कर को स्था...