बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। मटियारिया पुलिस ने रविवार की रात्रि में 22.3 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर रामनगर थाना के मेघवल मठिया गांव निवासी आरफीन साह व भगन पासवान हैं। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान हौदा डुमरा गांव के बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखे। शंका होने पर पुलिस अधिकारी ने उनकी बाइक रोकी और तलाशी ली। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे में गांजा मिला। पुलिस अधिकारी ने थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को सूचना देते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाया। जांच में 22.232 किलो गांजा बरामद हुआ। मादक पदार्थ बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ व बाइक जब्त करते हुए दोनो तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...