बहराइच, सितम्बर 17 -- नानपारा। सर्राफा व्यवसायी अंकित रस्तोगी के प्रतिष्ठान से एक उचक्का 22 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर नानपारा के सोनार गली स्थित जयशंकर ज्वेलर्स शॉप पर जयशंकर रस्तोगी बैठे थे। इसी बीच उचक्के ने गल्ले में रखे 22 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। वीडियो फुटेज से उचक्के की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...