देवघर, अप्रैल 22 -- देवघर। भाकपा माले देवघर जिला सचिव कामरेड रघुपति पंडित ने जानकारी देते हुए कहा कि भाकपा माले का 7 वां राज्य सम्मेलन 22, 23, 24 अप्रैल को बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2 कला केन्द्र में आयोजित की जा रही है। 22 अप्रैल मंगलवार को सम्मेलन का आयोजन जन कंवेंशन से हुआ। इस कंवेंशन में देवघर जिले से सैकड़ों कि संख्या में पार्टी संगठन, जन संगठन, किसान मजदूर,नौजवान छात्र एवं पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेने बोकारो पहुंचे। उन्होंने कहा कि जन कंवेंशन को लेकर देवघर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कहा कि केंद्र सरकार कि गलत नितियों के विरुद्ध जनता का सवाल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार गारंटी, मंहगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर यह जन कंवेंशन मिल का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...