अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विधानसभा अलीगढ़ (शहर) की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 22 व 23 नवंबर को मल्टीपरपज हॉल स्टेडियम अलहदादपुर धनीपुर के खेल मैदान में होगा। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी कुश्ती, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन एवं जूडो विधा का आयोजन प्रस्तावित है। एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा, धनीपुर एवं अकराबाद के साथ ही प्रबंधक प्रधानाचार्य समस्त विद्यालय विधानसभा अलीगढ़ को निर्देशित किया है कि इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं 02 फोटो के साथ समय से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...