औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पात्र वंचित लाभकों के लिए राशन कार्ड निर्माण अभियान 22 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है। अभियान प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी लैपटॉप के माध्यम से आवेदन प्राप्त करेंगे। अभियान के दिन ही सभी आवेदकों को ऑनलाइन रसीद प्रदान की जाएगी। आवेदन की समीक्षा के बाद पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य सभी पात्र लाभकों तक सरकारी सुविधाओं को शीघ्र पहुंचाना है। यह अभियान 10 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लाभार्थियों को आवेदन ऑनलाइन अपलोड करने और उनकी समीक्षा के बाद राशन कार्ड जारी करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...