सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, निज संवाददाता। इस साल आगामी 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होगा। सोमवार 22 सितम्बर को कलशस्थापन होगा। वहीं 02 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इस साल सोमवार से अगले दस दिनों तक शक्ति की साधना और आराधना शुरू हो जाएगी और ग्यारहवें दिन विजयादशमी होगी। पंडित तरूण झा कहते हैं कि इस वर्ष चतुर्थी की पूजा दो दिन होगी। बताते चलें की दस दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर गजारुढ़ाया यानी देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा। उन्होंने कहा है कि शास्त्रों के अनुसार भगवती के हाथी पर आने से अत्यधिक बारिश होती है, जो इस वर्ष दिखाई भी दे रही है, साथ ही प्रस्थान नरवाहनाया की सवारी के साथ होगा, ये शुभदायक माना जाता है! पंडित तरुण झा के अनुसार दुर्गा सप्तशती पाठ का एक अध्याय ह...