गाजीपुर, सितम्बर 1 -- गाजीपुर (करंडा), हिन्दुस्तान संवाद। वर्षों से आस्था और परंपरा की धरोहर बनी चकिया की रामलीला 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दो अक्बूर को दशहरा के साथ संपन्न होगी। रावण वध के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा। इसको लेकर बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष यशवंत पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, प्रबंधक राजेश पांडेय, व्यास शिव बच्चन पांडेय, और संचालक शिवाजी पांडेय ने आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए सुझाव और योजनाओं पर विचार किया। समिति के मीडिया प्रभारी आशीष पांडेय ने कहा कि चकिया की रामलीला सिर्फ एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है। हर वर्ष की तरह इस बार भी हम एक बेहतरीन प्रस्तुति देंगे, जिसमें धार्मिकता और मनोरंजन दोनों का संतुलन रहेगा। चकिया की रामलील...