अररिया, मई 24 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत के वर्तमान मुखिया 76 वर्षीय समीदुर्रहमान का गुरुवार की शाम आकस्मिक निधन हो जाने से पंचायत समिति क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मुखिया समीदुर्रहमान काफी लोकप्रिय थे वह 2001 पंचायत चुनाव से पूर्व 22 वर्षीय मुखिया तथा 1996 में मुखिया बने एवं वर्तमान में मुखिया पद पर आसीन थे। उनके निधन की खबर फैलते हैं उनके गोखलापुर स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया। वह पंचायत की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते रहते थे। अंतिम दर्शन को पहुंचे पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने बताया कि मुखिया समीदुर्रहमान का निधन पूरे जिलेवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को साथ लेकर चलते थे एवं उनके किए गए वि...