बिजनौर, जनवरी 19 -- नजीबाबाद। भाकियू टिकैत की ओर से समस्याओं को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन 22 वें दिन भी जारी रहा। किसानो ने आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। सोमवार को डीएफओ कार्यालय पर भाकियू टिकैत का धरना ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में 22वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा वन विभाग किसानो की फसलों को नष्ट किया, किसानों पर मुकदमे किए, किसानों को राजस्व विभाग की भूमि दी जाए, किसानों को मिलज़ुबले खाते में अलग खाता दिया जाए। मंडावली में उत्तराखण्ड के लोगों को वनों में बसा रखा है और किसानों पर मुकदमे दर्ज करता है। रात को खनन हो रहा है और वन विभाग स्टोन क्रेशर चलवा रहा है बिना अनापतिपत्र के एनएच 74 मंडावली पर वन विभाग नाला बनवा रहा है। भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। लड़ाई आर पार की होगी। दफ्तर में तालाबंदी, और सड़क जाम भी की जाएगी। ...