बगहा, मई 16 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। 22 वर्षों से फरार नक्सली मीनाक्षी को एसटीएफ व गोबरहिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। गोबर्धना थाने के चंपापुर निवासी मीनाक्षी को पुलिस ने लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित मायके से गिरफ्तार किया है। वह गोवर्धना थाने को डायनामाइट से उड़ाने के मामले में आरोपी है। उसपर पुलिस की ओर से आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। वर्ष 2003 से ही वह फरार चल रही थी। थानाध्यक्ष रामानंद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मायके में रह रही है। सत्यापन में सूचना सही निकलने पर एसटीएफ, गोबरहिया व लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से लौकरिया थाने के सुंदरपुर गांव में बुधवार शाम छापेमारी कर मीनाक्षी को गिर...