देहरादून, दिसम्बर 30 -- लक्सर। ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र के मखियाली खुर्द, जैनपुर और खेड़ी खुर्द गांव में छापेमारी की। इस दौरान 22 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई है। टीम ने सभी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम लक्सर डिवीजन के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में अजहर अली पुत्र जहूर हसन, सादिक पुत्र वकील, शहजाद पुत्र खुर्शीद, अजहर पुत्र दिलशाद, शौकीना पत्नी बुंदू, मतलूब पुत्र मुर्तजा के घर में बिजली की चोरी होती मिली। साथ ही टीम ने मखियाली खुर्द गांव निवासी कुर्बान पुत्र महमूद, तासीन पुत्र अब्दुल, इकबाल पुत्र उल्फत, इलियास पुत्र रहम इलाही, वसीम पुत्र मुस्लिम और जैनपुर में मुराद पुत्र वहीद, शमशाद पुत्र हबीब, जब्बार पुत्र रहम इलाही, मुनफैत पुत्र हबी...