बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। जिसमें 22 लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा। बताया गया कि इन लोगों के यहां करीब 23 किलोवाट लोड की बिजली चोरी हो रही थी। एसडीओ यशपाल सिंह ने बताया कि मोहल्ला पीरखां, फजरूल्ला, मंगल बाजार चौक, घोड़े वाला, लाल डिग्गी सहित अन्य इलाकों में सुबह बिजली की चेकिंग की गई। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर बिजली की कटिया डालकर या बाईपास तरीके से चोरी की जा रही थी। एसडीओ ने बताया कि अधिकांश मामले घरेलू स्तर पर बिजली चोरी के थे। चोरी पकड़ने के बाद बिजली विभाग ने 22 एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं। यशपाल सिंह ने बताया कि विभाग लगातार ऐसे अभियान चलाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...