भागलपुर, फरवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को करोड़ी बाजार में जन्नतुल फिरदौस कब्रिस्तान कमेटी ने बैठक कर शब-ए-बारात की तैयारी के लिए नये सदस्यों को कमेटी में जोड़ा। कमेटी के अध्यक्ष कारी निजाम ने बताया कि 28 मोहल्लों के सदर व सचिव को बैठक में बुलाया गया था। जिसमें 22 लोगों को कमेटी में रखा गया। नवाब कॉलोनी कासीमबाग, गुरहट्टा, मोजाहिदपुर, हुसैनपुर, शहबाज नगर, गनीचक, जब्बारचक, सराय के लोग बैठक में शामिल हुए। बताया कि शब-ए-बरात के दिन जन्नतुल फिरदौस कब्रिस्तान के चारों गेट पर शाम चार से सुबह चार बजे तक कमेटी के सदस्यों की तैनाती की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...