भागलपुर, नवम्बर 8 -- सन्हौला, संवाद सूत्र। सन्हौला थाना के सामने एक ऑटो से पुलिस ने शराब बरामद की है। ऑटो के चालक सीट के नीचे शराब की बोतल रखकर तस्करी की जा रही थी। एक बोतल किसी तरह फूट गया था और शराब की गंध आ रही थी। सूचना पर पुलिस ने ऑटो को थाना लाया। जांच करने ऑटो से देशी विदेशी कुल 22.275 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही ऑटो चालक गोराडीह थाना क्षेत्र के नदियामा निवासी शिवनाथ कुमार को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि मतदाताओं के लिए शराब का ऑर्डर लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...