रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर। शिमला पिस्तौर क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने 22 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसआई मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि वह टीम के साथ शिमला पिस्तौर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि जोगेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी निवासी बगवाड़ा अपने घर पर कच्ची शराब बेच रहा है। दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कुल 45 पाउच, 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए जिलेभर में चेकिंग और दबिश की कार्रवाई लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...